एनएच-31 पर कमांडर जीप से मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर, दो गंभीर, रेफर
बलिया । एनएच-31 पर शुक्रवार की शाम 5 बजे के लगभग कमांडर जीप को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक कमांडर जीप से टकराई। असंतुलित होकर बाइक सड़क के उत्तर दिशा में खड्ड में जा गिरी। बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि सवारियों से भरी कमांडर जीप बैरिया से बलिया के तरफ जा रही थी। वही पीछे से लालगंज से तगादा करके बलिया वापस लौट रहे बलिया मीना बाजार के कॉस्मेटिक सामान के विक्रेता मोहम्मद सरफराज 30 वर्ष व उनका कर्मचारी मोहम्मद सलीम 18 वर्ष अपाची बाइक से बलिया के तरफ जा रहे थे। टेंगरहीं ढाला के पास अपाची सवार कमांडर जीप को ओवरटेक करके आगे बढ़ना चाहते थे। इस दौरान कमांडर के पिछले हिस्से से टकराकर असंतुलित होकर खंड में जा गिरे। बाइक चला रहे मोहम्मद सलीम को सिर हाथ व पैर में गंभीर चोटे आई हैं। जिन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जबकि पीछे बैठे मोहम्मद सरफराज को मामूली चोटे आई हैं जिनका उपचार कर अस्पताल से छोड़ दिया गया। मोहम्मद सरफराज ही एंबुलेंस से अपने घायल सहयोगी को बलिया ले गए।
By- Dhiraj Singh
No comments