Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने विधानसभा में बाढ़ कटान, बिजली दुर्व्यवस्था सहित उठाई यह महत्वपूर्ण समस्या

 



बलिया : सपा विधायक जयप्रकाश अंचल ने गुरुवार को बैरिया विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ कटान जर्जर सड़के व बिजली अनापूर्ति की समस्या को विधानसभा में उठाया और समाधान की मांग की।अधिष्ठाता ने विधायक के मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए सरकार को इन समस्याओं के समाधान को निर्देश जारी किया है।

विधायक जयप्रकाश अंचल ने विधानसभा में दुबे छपरा रिंग बांध कटने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इसके निरीक्षण के लिए गए थे। किंतु आज तक वह रिंग बांध दोबारा नहीं बन पाया। जिससे दुबे छपरा, गोपालपुर,उदयी छपरा सहित दर्जन भर गांव हर साल बाढ़ से डूब रहे हैं। विधायक ने सुरेमनपुर दियराचंल के गोपाल नगर टाड़ी सिवाल मठिया के कटान का मुद्दा उठाते हुए तत्काल कटान रोधी कार्य शुरू करवाने की मांग के साथ ही कटान पीड़ितों को बसाने के लिए जमीन खरीद कर उपलब्ध कराने और प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास से  आच्छादित करने की भी मांग की। विधायक ने खवासपुर मार्ग, मुरली छपरा लालगंज मार्ग, लालगंज शिवपुर घाट मार्ग, शोभा छपरा खवासपुर मार्ग सहित एक दर्जन से अधिक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मार्गो के नाम भी गिना कर तत्काल ठीक करने का आग्रह करते हुए सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों की घोषणा को स्मरण दिलाया।विधायक ने क्षेत्र में बिजली की भारी कटौती के तरफ ध्यान अपेक्षित करते हुए जर्जर तार, खंभे, ट्रांसफार्मर बदलने तथा बिजली आपूर्ति रोस्टर के हिसाब से आपूर्ति करने की व्यवस्था लागू करने की मांग की। विधानसभा के अधिष्ठाता ने विधायक के सभी मांगों को सरकार के समक्ष रखते हुए उसके समाधान का निर्देश दिया। विधायक ने सरकार की घोषणा एक जिला एक प्रोडक्ट का भी स्मरण दिलाते हुए कहा कि बलिया के लिए कौन सा प्रोडक्ट सुनिश्चित किया गया है। और उसके लिए कितना बजट निर्धारित किया गया है। बताने की मांग की।


By- Dhiraj Singh

No comments