यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा : आरओ-एआरओ में गड़बड़ी की होगी जांच : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा : आरओ-एआरओ में गड़बड़ी की होगी जांच : सीएम योगी आदित्यनाथ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के हित में शनिवार को बड़ा निर्णय लेते नागरिक पुलिस में सिपाही के 60244 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। यह फैसला उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा करने के बाद किया। यह परीक्षा 17-18 फरवरी को हुई थी। इसमें करीब 50 लाख युवाओं ने आवेदन किया था और 48 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।वहीं सीएम योगी ने लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) की परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की शिकायतों की जांच का भी आदेश दिया है। इस संबंध में शासन ने शिकायतकर्ताओं से ईमेल- आईडी-secyappoint@nic.in पर 27 फरवरी तक शिकायतें आमंत्रित की हैं ताकि उनकी जांच की जा सके।
डेस्क
No comments