सदगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जयंती के उपलक्ष में गंगा घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
बलिया : लालगंज स्थित सती घाट पर संत निरंकारी मिशन चिरंजी छपरा शाखा द्वारा सदगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जयंती ( 23 फरवरी ) के उपलक्ष में आज दिनांक 25 फरवरी को गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया इस अभियान में लगभग 300 संगत शामिल हुए ।
निरंकारी मिशन चिरंजी छपरा के मुखी राजकुमारी बहन जी ने बताया की सतगुरु माता सुदीक्षा जी का संदेश है प्रदूषण अंदर का हो या बाहर का दोनो ही गलत है अंदर का प्रदूषण बैर विरोध नफरत लाता है और बाहर का प्रदूषण समाज में गंदगी लाता है ।
निरंकारी मिशन समाज के लगातार विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करता रहता है ।
By- Dhiraj Singh
No comments