ट्रक के चपेट में आकर बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर
बलिया : बैरिया रेवती मार्ग पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम 4:00 बजे के लगभग ट्रक के चपेट में आकर बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल। दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार कर दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना के संदर्भ में बताया गया कि रेवती थाना क्षेत्र के रति छपरा गांव निवासी विशंभर तिवारी 22 वर्ष तथा जगदीश प्रसाद 45 वर्ष बाइक से लालगंज से अपने घर के लिए वापस लौट रहे थे, चिरैया मोड़ के आगे सड़क के उत्तरी पटरी पर ट्रक से गिट्टी उतर जा रहा था। ट्रक सड़क के दो तिहाई हिस्से पर खड़ी थी। जबकि ट्रक के दूसरी तरफ रेवती से बैरिया के लिए आ रही बस खड़ी थी। बैरिया के तरफ से तेज रफ्तार जा रही बाइक खड़े बस से जा भिड़ी। जिससे बाइक सवार विशंभर तिवारी और जगदीश प्रसाद दोनों लोग घायल हो गए। दोनों लोगों को वहां उपस्थित लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा भेजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार कर दोनों लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों लोगों को हाथ, सीना, सिर और चेहरे पर चोट आई है।
By- Dhiraj Singh
No comments