ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
*बलिया से वापस अपने घर मऊ जा रहा था*
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के बलिया मऊ मार्ग पर रविवार की रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना पियरिया चट्टी से आगे चिलकहर बैंक के समीप रविवार की रात तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के कोपागंज निवासी कृष्ण कुमार त्रिपाठी (40) पुत्र प्रेमनाथ तिवारी किसी काम से बलिया आए थे। रविवार की रात 10 बजे के करीब अपने घर वापस जा रहे थे। चिलकहर बैंक से पहले पियरिया चट्टी से एक किमी दूर रसड़ा से फेफना की तरफ जा रहे ट्रक में बाइक की टक्कर हो गई। जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गड़वार थाना प्रभारी संजय शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments