Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डीएस गर्ल्स महाविद्यालय में एनएसएस का तृतीय एक दिवसीय शिविर आयोजित

 



रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के डीएस मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा सोमवार को तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे-उठे.. से प्रारंभ हुआ, तत्पश्चात अधिकृत मलिन बस्ती, ईदगाह राजभर बस्ती में एक पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें विभिन्न उत्प्रेरक नारों के माध्यम से स्वयंसेविकाओं ने आमजन को पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर राजभर बस्ती स्थित ईदगाह स्थल पर पौधा-रोपण कर पर्यावरण के प्रति संदेश दिया गया। वहीं महाविद्यालय के सभागार में 'पर्यावरण संरक्षण' पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ, गोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण मानव के समक्ष एक गंभीर समस्या है जिसे पर्यावरण को संरक्षित करके ही दूर किया जा सकता है, इसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़- पौधे लगाने एवं उनका समुचित पोषण करने की आवश्यकता है। हमें प्लास्टिक का भी कम से कम प्रयोग करना चाहिए ताकि हम मृदा प्रदूषण को भी दूर कर सकें। वायु प्रदूषण,जल प्रदूषण,मृदा प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण मानव के समक्ष अनेक प्रकार की संक्रामक बीमारियां पैदा कर चुनौती प्रदान कर रहे है। कार्यक्रम का संचालन  राहुल कुमार तिवारी ने किया वहीं तृतीय एकदिवासीय शिविर के समस्त कार्यक्रम का  नेतृत्व लाल साहब पटेल की देख रेख में संपन्न हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments