बैरिया पुलिस ने किशोरी को भगाने के मामले में युवक को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
बलिया : बैरिया पुलिस ने किशोरी को भगाने के मामले में युवक को किया गिरफ्तार। पुलिस ने किशोरी को भगा ले जाने के मामले में मंगलवार को दया छपरा ढाले पर से युवक को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले किशोरी को भी बरामद कर लिया था।
थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव निवासी पिंटू राम 29 फरवरी को थाना क्षेत्र के एक गांव से बहला फुसलाकर एक नाबालिग को भगा ले गया था। उसे दिल्ली ले जाकर शादी का झांसा देकर कई दिनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। पिछले सप्ताह बलिया आकर एक मंदिर में नाबालिग से शादी भी कर ली। हल्दी में किसी रिश्तेदार के यहां उस किशोरी को रखा हुए था। मंगलवार को वह दया छपरा किसी काम के लिए आया था, उसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज बैरिया अरुण कुमार सिंह, जय प्रकाश नगर के चौकी इंचार्ज गुरु प्रसाद सिंह ने बताया कि युवक पर पहले से मुकदमा पंजीकृत था।
By- Dhiraj Singh
No comments