महाशिविरात्रि के अवसर पर शिव बारात के साथ निकाली झांकी
गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा के बाजार स्थित शिव शक्ति मंदिर से कमेटी द्वारा महाशिवरात्रि के दिन गोंडऊ नृत्य, डफरा,मृदंग एवं तासे एवं डीजे बैंड व विभिन्न प्रकार के नृत्य व गाजे बाजे के साथ भगवान शिव की आकर्षक बारात भव्य तरीके से निकाली गई। बारात मंदिर प्रांगण से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए हनुमान गढ़ी तिराहा से गांव में प्रवेश कर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए बाजार में निकलकर थाना चौराहा होते हुए बभनौली गांव गई पुनः वहां से वापस होकर मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हुई। गांव भ्रमण के दौरान शिवभक्तों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। बारात भ्रमण के समय बम-बम भोले एवं हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंज उठा।बारात में भगवान शिव,ब्रह्मा,विष्णु, गणेश,लक्ष्मी, सरस्वती,नारद, राधा-कृष्ण,हनुमान,शिवगण,भूत आदि बने छोटे बच्चों का अद्भूत स्वरूप आकर्षण का केन्द्र रहा। गांव में छतों पर से शिवबारात में महिलाएं पुष्प की वर्षा करती रहीं। वहीं विभिन्न समाजसेवियों द्वारा बारातियों एवं श्रद्धालु भक्तों के लिए जगह- जगह जलपान की व्यवस्था की गई थी। शिव बारात में सैकड़ों श्रद्धालु जन सम्मिलित रहे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद रही।
रिपोर्ट: धनेश पाण्डेय
No comments