रेवती में गाजा बाजा के साथ निकला शिव बारात का जुलूस
रेवती (बलिया) स्थानीय मठिया बाजार स्थित चंद्रमौली महादेव मंदिर से प्रति वर्ष की भांति इस बार भी महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजन समिति के टी एन उपाध्याय, सतीश गुप्ता, विकास गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में गाजा बाजा के साथ शिव बारात का जुलूस नगर भ्रमण के लिए निकला । गुदरी बाजार, सब्जी मंडी,बीज गोदाम, उत्तर टोला, मां दुर्गा स्थान, बुढ़वा शिव मंदिर, बिचलागढ हनुमान मंदिर, बड़ी मस्जिद के रास्ते भ्रमण करते हुए देर सायं अपने निर्धारित स्थान मठिया बाजार पहुंचा । जुलूस में चल रहे युवा डीजे की धुन पर थिरकते तथा जय श्रीराम व हर हर महादेव का उदघोष करते हुए चल रहे थे। सायं को भंडारा भी आयोजित किया गया।इस दौरान नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता मांडलू सिंह, समाजसेवी राजेश गुप्ता, भोला ओझा,अजय वर्मा, पप्पू पांडेय, विरेंद्र गुप्ता, प्रिन्स पटवा, आर्यन, पिंटू केशरी आदि मौजूद रहे। शांति व्यवस्था के लिए थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ सक्रिय रहे।
पुनीत केशरी
No comments