सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शुभारंभ पर छात्र छात्राओं ने की साफ सफाई
रेवती (बलिया) । दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रजौली सहतवार में जन नायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय द्वारा आवंटित राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन रजौली ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय पर किया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. पंकज कुमार सिंह द्वारा पौधरोपण के साथ किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने रासेयो के संबंध विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा गांव के नाला व संपर्क मार्ग की साफ सफाई की गई। इस अवसर पर संदीप गुप्ता, पवन गुप्ता,तेज प्रताप सिंह, अवधेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments