Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक, स्वयंसेवियों ने रजौली गांव में निकला मतदाता जागरूकता रैली

 


 रेवती (बलिया) दूजा देवी पी.जी कालेज रजौली सहतवार, बलिया की 'राष्ट्रीय सेवा योजना' की दोनों ईकाइयों द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन के कार्यक्रम में ईश वंदना के पश्चात स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा लक्ष्य गीत 'उठें समाज के लिए उठें - उठें' का गान किया गया। प्रार्थना एवं लक्ष्य गीत के बाद परियोजना कार्य के अंतर्गत दोनों  इकाइयों के द्वय कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में स्वयंसेवक /स्वयंसेविकाओं द्वारा चयनित ग्राम रजौली में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति  जागरूक करने का कार्य किया गया। ग्रामीणों से जाति - पाति, राग-द्वेष, लाभ-हानि आदि को त्याग कर मतदान द्वारा ईमानदार प्रतिनिधि को चुनने हेतु आग्रह भी किया गया। परियोजना कार्य के बाद बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत भूगोल विषय के सहायक आचार्य श्री अभिषेक उपाध्याय  द्वारा शिवरार्थियों को पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. पंकज सिंह, रंजय वर्मा, नागेंद्र यादव, प्रियंका पाण्डेय, आरती वर्मा आदि उपस्थित रहे।


पुनीत केशरी

No comments