रतसर विद्युत उपकेन्द्र के 50 गांवों को ट्रिपिंग से मिलेगी निजात, बदले गए पैनल
रतसर (बलिया) क्षेत्र के करीब 50 ग्राम पंचायतों की डेढ़ लाख आबादी को बेहतर बिजली व्यवस्था मुहैय्या कराने के लिए बिजली विभाग रतसर विद्युत उपकेंद्र के उपकरणों को दुरुस्त करा रहा है। रविवार को दोपहर दो बजे से जर्जर विद्युत उपकरणों को बदलने का काम शुरू किया गया जो देर शाम तक चलता रहा। लोगों को बिजली की समस्या से जरूर जुझना पड़ा,लेकिन व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद गर्मी के दिनों में बिजली ट्रिपिंग से पूरी तरह निजात मिल जाएगी। रतसर विद्युत उपकेन्द्र स्थित 33/11 केवीए से टाउन, पूर्वी,पूर,दक्षिणी व एक इन कमिंग (आगमन पोषक) फीडरों की सप्लाई की जाती है। बिजली व्यवस्था देने के लिए उपकरणों को दुरुस्त कराने का काम रविवार को दोपहर दो बजे से शुरू हुआ। शट डाउन लेने के कारण पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। उप खण्ड अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि रतसर 33/11 विद्युत उपकेन्द्र से संचालित पूर्वी, दक्षिणी,टाउन के पैनल पूर्व में बदले जा चुके थे। वहीं पूर एवं इनकमिंग फीडर के पैनल बदले जा रहे है। उन्होंने बताया कि मिलन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा लगाया जा रहा है। नए कंट्रोल पैनल लगाए जाने से उपकेन्द्र के पांचों फीडर बन्द रहे। नए कंट्रोल पैनल बदलने में जेई सुरेन्द्र गुप्ता, एसएसओ राजेश यादव,जिशान खान,हरिकृष्ण यादव कंस्ट्रक्शन कंपनी से टेक्निशियन टुनटुन, संजय एवं अर्जुन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments