शिक्षा से ही केसरवानी वैश्य समाज का है उत्थान संभव : राजीव गुप्ता
बलिया : शिक्षा से ही केसरवानी वैश्य समाज का उत्थान संभव है। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जबलपुर राजीव कुमार गुप्ता ने कही। वे जिला केसरवानी वैश्य सभा जनपद बलिया के तत्वावधान में टाउन हॉल में आयोजित राष्ट्रीय पारिवारिक व होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कहा कि आज शिक्षा के चलते समाज के लोग प्रशासनिक व अन्य क्षेत्रों में अपनी पहचान कायम किए हुए हैं। राष्ट्रीय महामंत्री संजय केशरी ने कहा कि समाज के कमजोर लोगों की मदद के लिए वेलफेयर कमेटी की स्थापना की गई है। जिसमें 2 करोड़ रुपए फंड में रखा हुआ है। जरूरत मंद पात्रों को नगर इकाई व प्रदेश कमेटी की संस्तुति पर उन्हें सीधे मदद दी जाती है। प्रदेश अध्यक्ष तीर्थराज गुप्ता ने कहा कि होली का पर्व आपसी मेल मिलाप का पर्व है। देश व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को जुटाने का कार्य करने के लिए बलिया ज़िला इकाई के समस्त पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई।
प्रदेश महामंत्री प्रवीण केशरी ने कहा कि अब बलिया का संगठन प्रदेश व देश से जुड़ चुका है। समारोह को मिर्जापुर नगर पालिका के अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, कोशाध्यक्ष रमेश केशरी,अनिल कुमार केशरी, बीरबहादुर केशरी आदि ने संबोधित किया। समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा काश्यप ऋषि के फोटो प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समाज के विभिन्न क्षेत्रों परचन कायम करने के लिए प्रियंका केशरी सहित बहुत सी प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। अरूण कुमार केशरी, गोपाल जी केशरी, उमाशंकर केशरी,सोहन केशरी, सुनील केशरी आदि मौजूद रहे।
By- Dhiraj Singh
No comments