देखते ही देखते गंगा में समा गया अमित तो बिलखने लगे परिजन
हल्दी, बलिया । थाना क्षेत्र के हासंनगर स्थित गंगा घाट पर शुक्रवार को मुण्डन संस्कार के दौरान एक लड़का डूब गया। जिसके चलते वहां अफरा-तफरी मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को सूचना दी व नाविकों के सहयोग से ढुढने में जूट गई हालांकि खबर लिखे जाने तक युवक नहीं मिला था।
सहतवार थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी अमित कुमार 20 पुत्र कन्हैया राजभर के पड़ोसी का मुंडन संस्कार था। जिसमें अमित भी गया था। स्नान के समय गहरे पानी में चला गया। मौजूद न शोर मचाया और उसे बचाने का प्रयास किया गया तब वह गहरे पानी में चला गया। हल्दी पुलिस, स्थानीय नाविकों,मल्लाहों के साथ उसे ढुढने का प्रयास कर रही है। अमित चार भाईयों बड़ा था पिता मजदूरी करते हैं।थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है, खोज बीन जारी है।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments