Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हनुमान जयंती पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, किया गया विशेष श्रृंगार, सुंदरकांड व भंडारे का हुआ आयोजन





रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के जनऊपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमत सेवा ट्रस्ट द्वारा हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान राम और उनके परम भक्त मारुति नंदन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने पहुंचे। वहीं  संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया। मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। भगवान की झांकी भी सजी थी। झांकी को निहारते ही श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम व हनुमान के जयकारे लगाए। साथ ही मंदिर परिसरों में हवन भी कराया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आहुतियां दी। वहीं दोपहर में भण्डारें का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान  पं० राकेश पाण्डेय,उमेशचन्द पाण्डेय, अभिषेक,विजय, पुरुषोत्तम,मानिक चंद गुप्ता,श्याम नारायन,अच्छेलाल गुप्ता आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में गड़वार स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पर रुद्र अवतार हनुमान जी के प्राकट्य दिवस ( हनुमान जन्मोत्सव ) पर श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। बुढऊं गांव निवासी कामेश्वर सिंह" डब्लू" की तरफ से भण्डारे का विशेष प्रबंध किया गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पुजारी भोला जी, पं० कृपाशंकर तिवारी,संजय सिंह,डा०अभिषेक सिंह,मनोज सिंह, महेश उपाध्याय, संदीप प्रजापति, गोधन सिंह,बब्लू सिंह आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments