तेज धूप में आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले : प्रभारी अधीक्षक
रेवती, बलिया : तेज हवा ,चिल्लाती धूप के चलते गर्म हवाओं से आमजन को परेशानियों का सामना करना पर रहा है अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक बढ़ गई है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती के अधीक्षक डॉक्टर दिनेश सिंह का कहना है कि तेज धूप में जरूरी काम से ही घर से बाहर निकले । लू लगने से लोगों को वायरल बुखार हो सकता है। खासकर स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों के अभिवाहकों को ध्यान देने की जरूरत है । किसान दोपहर में बारह बजे से तीन बजे तक खेत में काम ना करें । इस मौसम में पानी अधिक से अधिक तथा ओ आर एस का घोल को पानी में मिलाकर पिए । नींबू पानी चीनी घर पर बना कर भी पी सकते हैं। लू लगने की स्थिति में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराए।
पुनीत केशरी
No comments