पीस कमेटी की बैठक में सौहार्द्र पूर्ण ढंग से ईद का त्योहार मनाने की हुई अपील
रेवती (बलिया) आगामी लोकसभा चुनाव व ईद त्योहार के मद्देनजर गुरुवार की शाम स्थानीय थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला ने कहा कि कोई भी त्योहार मेल मिलाप के लिए होता है। ईद त्योहार में सभी एक दूसरे के गले लग कर मुबारक बाद देते है। कुछ गलत मानसिकता के अराजक तत्व विघ्न पैदा करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों की सूचना मिलने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई तथा पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में हाफिज अलाउद्दीन, शाहिद,अनवर, सदाम, वीरेंद्र गुप्ता, शांतिल, अनिल केशरी आदि लोग मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments