शार्ट सर्किट से लगी आग में तेरह बीघा गेहु की खडी़ फसल राख
मनियर बलिया । क्षेत्र के छितौनी मे़ं शार्ट सर्किट से बुधवार की सुबह 9बजे निकली चिनगारी से लगी आग में सात किसानो के करीब 13 बिघा खडी़ फसल जलकर राख हो गयी ग्रामीणो के अथक प्रयास से आग पर काबु पाया गया नही तो और किसाने के फसल की छती हो जाती । मिली जानकारी के उक्त गांव के किसान अपने खेतो में गेहु की कटाई कर रहे थे कि सुबह नव बजे शार्ट सर्किट से निकली चिनगारी से गेहु की खडी फसल जलने लगी अभी लोग कुछ समझ पाते तबतक छितौनी निवासी जाहिद खान के आ़ठ विघा ,राजेश यादव के एक विघा , छोटे लाल के एक विघा ,विश्व नाथ यादव के दो बिघा ,विक्रम यादव का दस कट्ठा, स्वामीनाथ यादव दस कट्ठा व विश्वक्रमा यादव का दस कट्ठा गेहु जलकर राख हो गया सुक्र गुजारीश था कि किसान अपने खेतो के कटाई के लिए गये हुए थे जिनके अथक प्रयास के बाद आगपर काबु पाया गया । सुचना के क्षेत्रिय लेखपाल जांच पड़ताल में जुटे रहे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments