आग लगने से घर गृहस्थी का सारा सामान जला
हल्दी। थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें एक परिवार का गृहस्थी का सारा सामन के साथ ही दरवाजे पर खड़ी टेम्पू व दो बकरा जलकर राख हो गया।
सोनवानी गांव निवासी रामजी यादव के रिहायशी झोपड़ी व करकट में अज्ञात कारणों से आग लग गई। परिजनों ने शोर मचाया तो आस-पास के दर्जनों ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।तब तक रामजी के घर में रखा अनाज, कपड़े , गहने व नगदी आग में जल कर राख हो गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जय मिश्रा ने लेखपाल को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने आग में हुये नुकसान का जायजा लिया। हल्दी पुलिस भी मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments