विद्युत विहीन पोलिंग बूथों पर नही हो सका उजाले का इंतजाम
रतसर (बलिया) लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही सारी प्रक्रिया पूरी करने को शासन व प्रशासन कटिबद्ध है। कोई भी चूक न होने पाए इसको दृष्टिगत रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने में जुटे हैं। हालांकि बड़ी संख्या में ऐसे स्कूलों को मतदान केन्द्र बनाया गया है,जहां अभी तक बिजली कनेक्शन नही है। जाहिर है कि अनदेखी की गई तो मतदान वाले दिन परेशानी से जूझना तय है। गड़वार शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय जनऊपुर पर विद्युतीकरण नहीं हुआ है। साथ ही इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने की कोई जहमत नहीं उठाई गई है। जबकि जहां पोलिंग बूथ बनाए जाते है उनका पहले निरीक्षण कर लिया जाता है। कम्पोजिट विद्यालय पर मतदान के लिए दो बूथ बनाए गए है जहां पर लगभग दो हजार मतदाता है। हालांकि यह बात अलग है कि आला अधिकारियों द्वारा पहले ही दिशा निर्देश दिए जा चुके है कि पोलिंग बूथों पर किसी तरह की कमी नही रहनी चाहिए फिर क्यों अभी तक विद्युत विहीन पोलिंग बूथों पर उजाले का इंतज़ाम नही किया गया है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments