श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का रेवती में निकला भव्य कलश यात्रा का जुलुस
रेवती (बलिया) नगर के उत्तर टोला अखाड़ा नं एक पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार पर आयोजित हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का भव्य कलश यात्रा का जुलूस यज्ञाधीश सिरवेश्वर शास्त्री, यज्ञाचार्य सुनील पांडेय, नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता मांडलू सिंह के संयुक्त नेतृत्व में गाजा बाजा के साथ निकला।
जुलूस अखाड़ा से प्रारंभ होकर मां दुर्गा स्थान, बुढ़वा शिव मंदिर, बिचलागढ हनुमान मंदिर, बड़ी मस्जिद, गुदरी बाजार,थाना, बस स्टैंड के रास्ते हुकुमछपरा गंगा तट पहुंचा। विधि विधान से गंगा पूजन के पश्चात कलश में जल लेकर गंगा मैया, शंकर भगवान, जै श्रीराम,जय हनुमान जी का जयकारा लगाते हुए वापस अखाड़ा यज्ञ स्थल पर पहुंच कर संपन्न हुआ। जुलूस में मुकेश पांडेय, फूने तिवारी, राजेश गुप्ता, पप्पू पांडेय,राजा चौधरी, शान्तिल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। नौ दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक यज्ञ के जल कलश यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को पंचाग पूजन, मंडप प्रवेश तथा 23 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ भंडारा आयोजित किया जाएगा।
पुनीत केशरी
No comments