स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पचखोरा का किया निरीक्षण
रतसर (बलिया) स्थानीय सीएचसी अन्तर्गत पचखोरा में निर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने औचक निरीक्षण दिया। टीम की कसौटी पर खरा उतरने पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पचखोरा का नेशनल क्वालिटी ए स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट के लिए चयन किया जाएगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से डा०अमृतपाल सिंह,डा०अनन्या घोषाल मुखर्जी एवं डा०सुमित कुमार के नेतृत्व में मंडल के उच्चाधिकारियों की टीम ने सीएचसी रतसर क्षेत्र के पचखोरा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्धारित किए गए प्रत्येक बिंदु पर लोगों के दृष्टिकोण से लेकर अपना सर्वे किया। जनपद के 287 उप स्वास्थ्य केन्द्र में यहां के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं में प्रमुख स्थान रहा है। पचखोरा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का जिले से सरकार को नेशनल क्वालिटी ए स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट के लिए नाम भेजा गया था। टीम ने यहां गर्भवती महिलाओं की जांच,सभी 14 प्रकार की जांचों के संबंध में जानकारी हासिल की।ग्राम प्रधान से भी यहां की सुविधाओं के बावत जानकारी प्राप्त की।अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि टीम द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पचखोरा निरीक्षण के दौरान उनके मानकों पर खरा उतरता है तो यह केन्द्र नेशनल क्वालिटी ए स्टैंडर्ड के सर्टिफिकेट के लिए चुना जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से हर साल एनक्यूएएस अवार्ड के लिए एक प्रतिस्पर्धा कराई जाती है। इसमें जिलों से आयुष्मान आरोग्य मंदिर भी शामिल होते हैं। बेहतर सुविधाओं वाले ऐसे सेंटर जो 80 फीसदी अंक हासिल करते है, उन्हें यह अवार्ड दिया जाता है। बीपीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि पचखोरा आयुष्मान आरोग्य मंदिर 2023-24 में सर्वश्रेष्ठ कायाकल्प का अवार्ड प्राप्त कर चुका है। नेशनल क्वालिटी ए स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट के लिए उपकेन्द्र स्तर पर जनपद में पहली बार आयुष्मान आरोग्य मंदिर पचखोरा को केद्रीय टीम ने चयन किया है। इसके लिए सीएचसी की स्वास्थ्य टीम महीनों से इसकी तैयारी में जुटी हुई थी। नेशनल क्वालिटी ए स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट हासिल करने की प्रबल संभावना है। इस अवसर पर सीएमओ डा०विजयपति द्विवेदी,डा०अभिषेक मिश्रा,डा०आर.बी यादव,डा०संजय प्रियदर्शी,डा०सौरभ साहनी,डा० रंजय,विनोद कुमार,अनिल कुमार,पियुष रंजन,मनीष मेहरोत्रा,दीपिका पंत सहित समस्त आशा संगिनी एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments