कनिष्ठ सहायक (संविदा) पद के लिए 12 जुलाई तक करें आवेदन
बलिया। मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण के अंतर्गत सेवानिवृत कर्मचारियों को संविदा के आधार पर कनिष्ठ सहायक के एक पद पर पूर्णकालिक (सेवा स्थानांतरण/प्रतिनियुक्त), कार्मिकों की तैनाती होने तक के लिए जो भी पहले हो सेवाएं प्रदान करने के इच्छुक ऐसे सेवानिवृत्त कर्मियों से 12 जुलाई को शाम 03 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक न हो, इसके पश्चात प्राप्त कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन इस निर्मित समिति गठित के द्वारा 16 जुलाई को सायं 03 बजे प्राधिकरण के कार्यालय में साक्षात्कार के द्वारा किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र जिसमें नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, स्वप्रमाणित फोटो एवं संपूर्ण योग्यता मोबाइल नंबर आदि का उल्लेख हो, के साथ आवश्यक अभिलेख यथा शैक्षिक प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, सेवानिवृत्ति पेंशन प्रपत्र इत्यादि, संलग्न कर कार्यालय मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण बलिया के पते पर प्रेषित करें। चयन हेतु गठित समिति के अध्यक्ष को समस्त आवेदन पत्रों को स्वीकृत/अस्वीकृत करने का संपूर्ण अधिकार होगा। चयनित अभ्यर्थी को चयनित होने की सूचना उनके मोबाइल नंबर पर दी जाएगी। यह जानकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी अरविंद कुमार उपाध्याय ने दी है।
By- Dhiraj Singh
No comments