Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 162 मरिजों की जांच में 29 मरिज मिले मानसिक रोग से पीड़ित

 


 रेवती (बलिया) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती पर आयोजित मानसिक स्वास्थ्य शिविर व संगोष्ठी में अधीक्षक डां दिनेश सिंह,डां अनिता यादव, मनोवैज्ञानिक अनुष्का सिन्हा, अमर कुमार पाल द्वारा कुल 162 मरिजों की जांच की गई जिसमें 29 मरिज मानसिक रोग से पीड़ित पाए गए। संगोष्ठी में मानसिक बिमारी के लक्षण, कारण,बचाव तथा तम्बाकू के अधिकाधिक सेवन से होने वाले नुकसान के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। 

इसके पूर्व शिविर व संगोष्ठी का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने फीता काट कर किया। कहा कि भागम भाग की जीवन शैली में तनाव मानसिक रोग का एक बहुत बड़ा कारण है। इस तरह का शिविर व संगोष्ठी के माध्यम से लोगों को जागरूक कर मानसिक रूप से पीड़ित मरीजों को निश्चित रूप लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान लोगों को मानसिक स्वास्थ्य पम्फलेट प्रदान की गई।

शिविर में डां बद्री राज यादव,चीफ फार्मासिस्ट संदीप शर्मा, अशोक कुमार, अर्चना , अभय ,नजमूल , शिवम मिश्रा, सूरज यादव, सोनू यादव, पथल राम,तथा जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम कार्यक्रम में  मौजूद रहें।


पुनीत केशरी

No comments