बिना बरसात पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से बाल बाल बचे दो व्यक्ति
रेवती (बलिया) सहतवार क्षेत्र के दुधैला गांव में मंगलवार को दिन में चार बजे बिना बरसात के अचानक गरज के साथ लिपिस्टिक के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरा। जिससे पेड़ का आधा भाग फट कर नीचे गिर गया। संयोग से पेड़ के समीप खड़े गांव निवासी दीना प्रजापति, अशोक प्रजापति व तीन मवेशी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। इस घटना को देख आस पास के लोग अवाक रह गए।
पुनीत केशरी
No comments