Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मंत्री के अनुज ने सीमेंटेड सड़क के लिए किया भूमि पूजन


दुबहर, बलिया - उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने ओझा कछुआ के नेतलाल का छपरा में सिमेंटेट सड़क का भूमि पूजन किया।

परिवहन राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने पूर्वांचल विधायक निधि से ग्राम प्रधान प्रतिनिधी राजनीश कुमार पांडे के अनुरोध पर ग्राम पंचायत ओझा कछुआ के नेतलाल का छपरा  संपर्क मार्ग से हरिजन बस्ती तक लगभग 250 मीटर लंबा व 3 मीटर चौड़ा लागत लगभग 30 लाख रूपया का सिमेंटेड सड़क का भूमि पूजन, (भूमि दाता) अनिल लाल श्रीवास्तव के साथ विधि विधान से पूजा कर नारियल तोडकर लोकार्पण किया।

परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के पास विकास हेतु पैसे की कोई कमी नहीं है। सरकार का मुख्य उद्देश्य गावों में सड़क, नाली, पानी व विद्युत की व्यवस्था सुचारू रूप से हो, यह सरकार की पहली प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने नेतलाल का छपरा में 200 मीटर और भी सीमेंटेड सड़क बनाने की घोषणा किया तथा साथ ही प्रधान प्रतिनिधि रजनीश कुमार पांडे से उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में अन्य जो भी शेष कार्य जरूरी हो मुझे अवगत कारायें उसे प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।कार्यक्रम का पूजन पंडित आचार्य अक्षयबर  दुबे द्वारा कराया गया।  इस मौके पर जनार्दन दुबे, रामाशीष दुबे, राम बहादुर दुबे, मनोज राम, राम जी राम, किशोर पांडे, बृजेश पांडे, रविंद्र पासवान, शिव कुमार राम, दिलीप चौबे, राहुल सिंह, बृज कुमार पासवान,भृगुनाथ पासवान, विजय शाह, भोला खरवार, जयराम खरवार, सोनू उपाध्या, मेटन तिवारी, पुन्नू पांडे आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments