Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विकास से संबंधित समस्या को लेकर ब्लाक मुख्यालय पर प्रधानो की बैठक

 



 मनियर, बलिया। प्रधान संगठन की बैठक शुक्रवार को विकास खंड मनियर के डक्वारा हाल में प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष सत्येन्द्र पाठक की अध्यक्षता व वीडियो मनियर इरसाद अहमद के मौजुदगी में हुई। बैठक में ग्राम पंचायत की समस्याओं पर चर्चा करते हुए मनरेगा के तहत होने वाले कार्य में प्रधानों व कर्मचारियों द्वारा शिथिलता को लेकर शासन के मंशा के अनुरूप कार्य कराने पर चर्चा की गई। तथा शासन के मंशा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड, वृध्दा, विधवा व विकलांग पेंशन में प्रधानों व सचिवों के सत्यापन के बाद ही समाज कल्याण विभाग व खाद्य एवं रसद विभाग संस्तुति के बाद ही स्वीकृति की जाए। नहीं तो चर्चा यह भी थी कि जिस तरह बिना सत्यापन किए सामुहिक विवाह में व्यापक पैमाने पर अनियमितता हुई थी। उस तरह की पुनरावृत्ति न हो। वीडियो मनियर ने अश्वासन दिया कि गांव में पेंशन से संमबन्धित  कैप लगाकर ही किया जायेगा । बैठक में बीडीओ इरशाद अहमद, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीराम तिवारी बबलू, कमलेश सिंह हलचल, अशोक पाठक, रामदेव यादव, शारदा नंद साहनी, सदन यादव, प्रिंस वर्मा, राजेश राजभर, कामाख्या सिह  मुन्ना राम, देवेन्द्र यादव, सोनू यादव, संजय राजभर, कामख्या सिंह, अमरेश यादव  सहित सभी प्रधान उपस्थित रहे।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments