युवकों में जमकर मारपीट पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
बलिया । फोर्स में भर्ती की तैयारी के लिए बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कालेज के मैदान में रविवार की शाम दौड़ने आये दो युवाओं ने तीसरे को लोहे के रॉड व हाँकि डंडे से पीटने लगे।बीचबचाव में एक अन्य युवक को भी चोट लग गयी।आरोप है कि मारने पीटने के बाद जब घायल युवक जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया तो उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन हमलावर उठा ले गए।
उल्लेखनीय है कि बैरिया निवासी अभिषेक कुमार वर्मा बैरिया इंटर कालेज के मैदान में दौड़ रहे थे।दौड़ने के बाद अपने मित्र भानु प्रताप सिंह के साथ बाइक से अपने घर जाने लगा कि लीला छपरा (सोनबरसा) निवासी मोहित यादव व ब्रजेश यादव रॉड व डंडे से अचानक उसकी पिटाई करने लगे।इस मारपीट में वह जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया।बीचबचाव में भानु प्रताप सिंह निवासी बैरिया को भी चोटे आयी।आरोप है कि अभिषेक कुमार वर्मा के जमीन पर गिर जाने पर हमलावर उसकी बाइक व मोबाइल लेकर चले गए।घायल के पिता भृगुनाथ मौर्य निवासी बैरिया के तहरीर पर बैरिया पुलिस ने धारा 308,323,504,506 का मामला दर्ज किया है।दूसरी तरफ सोनबरसा में इलाज करा रहे घायल को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।
अभिषेक मौर्य व मोहित यादव तथा ब्रजेश यादव के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी,बाइक व मोबाइल उठा ले जाने का आरोप गलत है,पुलिस घटना स्थल से ही बाइक बरामद की है,मोबाइल की खोजबीन की जा रही है।आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है,कठोरतम कारवाई की जाएगी।
धर्मवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बैरिया
By- Dhiraj Singh
No comments