Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

160 गर्भवती महिलाओं का हुआ टीकाकरण

  


रेवती (बलिया)आदर्श नगर पंचायत रेवती में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया एव डिप्टी डी.आई.ओ डॉ. शशि प्रकाश पाण्डेय के आदेश के क्रम में अधीक्षक रेवती डॉ. प्रवीण कुमार (बाल रोग विशेषज्ञ) की अध्यक्षता में आर्दश नगर पंचायत रेवती में 1 से 15 वार्ड में जो कि  डब्लू.एच.ओ. एस.एम.ओ बलिया द्वारा चिन्हित एच.आर.ए. क्षेत्र में पूरे वार्ड में ए एन एम के माध्यम से टीकाकरण से वांछित बच्चो को रोग प्रतिरोधक/ जीवन रक्षक टीककरण 160 बच्चो/गर्भवती महिला को लगाया गया । वही अधीक्षक रेवती द्वारा बताया गया की सभी लोग अपने अपने बच्चो को टीकाकरण समय से आवश्य कराए। इस कार्य पर्यवेक्षक शशि कुमार सिंह, अभय कुमार यादव, बी एच डब्लू अजित कुमार , वीरेन्द्र विक्रम सिंह बी सी पी एम द्वारा किया गया।


पुनीत केशरी

No comments