पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में दो घायल
रेवती (बलिया) थाना क्षेत्र के छपरासारिव (तुलसी छपरा) गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। घायलों को सीएससी रेवती पहुंचाया गया जहां दोनों का उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव के देवनाथ यादव तथा मकसूदन यादव के बीच पुरानी रंजीश को लेकर मनमुटाव चल रहा था। बृहस्पतिवार की देर सायं एक पक्ष के प्रकाश यादव उर्फ गोलू खेत जोताई के लिए ट्रैक्टर की बातचीत करके घर आ रहा था।इस बीच मकसूदन यादव के घर के लड़कों के साथ बाताबाती के साथ मारपीट हो गई । प्रकाश उर्फ जिसमें गोलू को चोटें आ गई। इस खबर को सुनने के बाद देवनाथ यादव के लोग जब मकसूदन से झगड़ा के बारे में पूछने गए तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें धारदार हथियार चले। इस मारपीट में मकसूदन घायल हो गये। दोनों घायलों को सीएससी रेवती लाया गया जहां देर सायं उनका उपचार हुआ। इस प्रकरण में एक पक्ष से प्रकाश यादव पुत्र देवनाथ यादव तथा दूसरे पक्ष से मकसद यादव द्वारा तहरीर दी गई है। थाना के उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला ने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों तरफ से सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दोनों पक्ष से एक एक लोगों को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments