50 शैयायुक्त एकीकृत आयुष नहीं हुआ आरंभ, बैरंग लौट जाते हैं रोगी
चितबड़ागांव, बलिया। 6 महीने बात भी 50 सैया आयुक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय में रोगियों को नहीं मिल पा रही है ओपीडी सुविधा। चिकित्सक केवल उन्हें परामर्श देकर लौटा देते हैं।
बलिया मोहम्मदाबाद मुख्य मार्ग पर ऐतिहासिक बरइया पोखरा के के सामने नवनिर्मित 50 शैयायुक्त आयुष चिकित्सालय में डॉक्टर होने के बावजूद भी रोगियों के लिए ओपीडी आरंभ नहीं हो सका है। चिकित्सालय में नियुक्त डॉक्टर शिखा सिंह ने बताया कि दवा के अभाव में रोगियों को केवल परामर्श ही दे पाती हूं दवा नहीं। इसके लिए मैंने उच्च अधिकारियों को मार्च में ही एक बार पत्र लिखकर सूचित किया था फिर भी कोई दवा चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं कराई गई। तत्पश्चात जून में भी मैं इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है। डॉक्टर सीखा ने बताया कि दवा आ जाने पर हॉस्पिटल बहुत अच्छे ढंग से संचालित होगा।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments