श्री अन्न योजनान्तर्गत दो दर्जन किसानों को निःशुल्क मिनी किट का किया गया वितरण
गड़वार (बलिया) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अन्तर्गत स्थानीय कृषि बीज भंडार में आयोजित कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों ने किसानों को बीज का निःशुल्क मिनी किट वितरित किया जिसमें क्षेत्र के दो दर्जन किसान लाभान्वित हुए। मंगलवार को राजकीय कृषि बीज गोदाम पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) वेदव्यास सिंह व राजकीय बीज गोदाम प्रभारी विश्राम सिंह ने बताया कि किसानों को दलहन व श्री अन्न के कोदो,सांवा, ज्वार व बाजरा के मिनी किट का वितरण मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह व किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सच्चिता नंद सिंह ने किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह ने बताया कि पुरानी पद्धति में किसान मोटे अनाज की उपज भरपूर करते थे। इसके सेवन से शरीर स्वस्थ रहता था। कई बीमारियों से बचाव भी होत था। किसान बीज की बुआई कर स्वास्थ्य के लिए इसका उपयोग कर अधिक पैदावार कर अपनी आय दो गुनी कर सकते है। सरकार निःशुल्क मोटे अनाज का बीज वितरित कर किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। किसानों ने बताया कि सरकार कृषि बीज का निःशुल्क मिनी किट समय से उपलब्ध कराए तो किसान इसका लाभ लें। इस समय बारिश का दौर शुरू हो गया है। इनकी बुवाई नाम मात्र ही हो सकेगी। इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह, मंगरेश्वर गिरि, अरुण सिंह,अजय सिंह,विश्राम चौहान,कमलेश वर्मा,प्रदीप भारती,अमित सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments