तेज बारिश के बीच चलती बस पर पेड़ गिरा और फिर...
रेवती (बलिया) रेवती - बैरिया राजमार्ग पर बुधवार को दिन में भारी बारिश के बीच बैरिया से रेवती आ रही बस पर चौबेछपरा/ छेड़ी पुलिया के समीप अचानक बन जलेबी का पेड़ गिर गया। हालांकि बस को आंशिक छती हुई किन्तु बस पर सवार यात्री बाल बाल बच गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना के एस आई प्रभाकर शुक्ला द्वारा दो दो जेसीबी मशीन से पेड़ को हटवा कर बस आगे के रवाना किया गया। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। बस के रवाना होते ही आवागमन सामान्य हो गया।
पुनीत केशरी
No comments