Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क पर जमा कीचड़ को साफ कर ग्रामीणों ने दिखाए विभाग को आइना

 



दुबहर : स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांडेपुर सहित दर्जन गांवों जैसे, छोटका दुबहर, धनीपुर, पांडेपुर, जनारी, नगवा, टेकार, आदि गांव बारिश होने की वजह से इस गांव के लोगों बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों की माने तो यह बहुत पुराना पीडब्लूडी बांध है जो बाढ़ से निजात पाने के लिए बांधा गया ।लेकिन वर्तमान स्थिति में सब जगह विकास की गंगा बह रही है उसी क्रम में इस बंधे पर भी सरकार की नजर दौड़ी और बलिया कदम चौराहा से धरनीपुर पीडब्लूडी बंधे का चौरीकारण व मिट्टी कार्य के होने की वजह से इस इस बंधे से सटे गांव के ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसी क्रम में पांडेपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा अपने गांव की बंधे पर बरसात में जमे हुए कीचड़ को हटाने के लिए कड़ी मेहनत कर सड़क से कीचड़ को हटाया और विभाग को आईना दिखाने का काम किया इस मौके पर, रविकांत पांडेय छोटक , सुधीर पांडेय, पवन पांडेय, अखिलेश्वर पांडेय, राजू पांडेय, सुजीत पांडेय गुडु,किसून पांडेय,सनी पांडेय, अखिलेश्वर पांडेय, निखिल पांडेय, बुधन गुप्ता, सोनू यादव, अभिकर्ता अमित गुप्ता, आलोक गुप्ता, सुनील, सिंगर कल्लू पांडेय,गोरख, आदि ग्राम वासी सड़क साफ करने में इस कार्य से क्षेत्र में इन लोगों की भूरी _भूरी प्रशंसा की जा रही है।



रिपोर्ट : त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments