गड़वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 असलहों सहित दो शातिर तस्कर गिरफ्तार
गड़वार (बलिया) जिले में अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने 10 असलहो सहित दो शातिर असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चले कि थाना प्रभारी गड़वार मूलचन्द चौरसिया मय पुलिस फोर्स व थाना फेफना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सरोज मय की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना गड़वार क्षेत्र के हजौली नारापार निवासी डब्लू सिंह उर्फ विनय सिंह पुत्र बसावन सिंह उर्फ अरुण व बबलू सिंह पुत्र बसावन सिंह को रविवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे के करीब थाना गड़वार क्षेत्र के हजौली नारापार से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त गण के कब्जे से प्रतिबंधित 10 हस्त निर्मित अवैध असलहे एवं कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त गण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को चालान न्यायालय कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गड़वार मूलचन्द चौरसिया,प्रभारी निरीक्षक फेफना बृजमोहन सरोज, चौकी प्रभारी ताखा संतोष कुमार,उ.नि.जय प्रकाश कुशवाहा, मोनिका सिंह, ओमप्रकाश सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments