Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रतसर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन: 128 मरीजों का नि:शुल्क हुई जांच,चिकित्सकों ने दी सलाह

 



रतसर (बलिया) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन अस्पताल परिसर एवं चार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया। इस स्वास्थ्य मेले में अलग-अलग चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं देते हुए 128 मरीज का परीक्षण कर उन्हें दवा दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर के नेतृत्व में चिकित्सक डा० अमित कुमार वर्मा एवं अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी। इस मौके पर डाक्टर अमित कुमार वर्मा ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण ज्यादातर नन्हें मुन्हें बच्चों को गैस्ट्रो डायरिया तथा बड़े लोगों में सर्दी जुखाम खांसी आदि के मरीज मिल रहे है।


डाक्टर ने मौजूद लोगों को दिए सुझाव : इस दौरान डाक्टर ने अभिभावकों को बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के प्रति आप सभी लोग स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। हरी सब्जी तथा ताजा भोजन का सेवन करें। कभी धूप कभी बारिश से मौसम में परिवर्तन हो रहा है। इसके प्रति सदैव सचेत रहे। इस मौके पर फार्मासिस्ट साधु शरण सिंह,लैब टेक्निशियन पूर्णमांसी राम आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments