बलिया में 20 वर्षीय युवती के साथ 60 वर्षीय वृद्ध ने किया दुष्कर्म, मौके पर पहुँचे एसपी विक्रांत वीर
मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती के साथ शनिवार को एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता की मां ने पुलिस को लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, घटना सूचना मिलते ही मौके पर एसपी विक्रांत वीर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मानसिक बीमार युवती को उसी गांव के वृद्ध ने पैसे का लालच देकर अपने घर में बुला ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी बीच पीड़िता की मां युवती की खोजबीन करते हुए आरोपी के घर पहुंच गई। आरोपी के चंगुल से अपनी पुत्री को छुड़ाया और मनियर थाना पहुंच कर तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पहले आरोपी जयनाथ प्रजापति को पकड़कर थाने लाई। उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक व सीओ बांसडीह प्रभात कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और गहनता से छानबीन की। सीओ बांसडीह प्रभात कुमार ने बताया कि युवती कि मां की तहरीर पर गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments