कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षिकाओं की कमी से पठन पाठन बांधित
रेवती (बलिया) । जूनियर हाईस्कूल रेवती के कैम्पस में स्थित कस्तूरबा गांधी ब आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों की कमी से पठन पाठन बांधित हो रहा है। कक्षा 6 से 8 तक संचालित आवासीय विद्यालय में 100 बालिकाये है। वर्तमान में 8 के साक्षेप में चार शिक्षिकाये कार्यरत हैं। इसमें भी अंग्रेजी व विज्ञान जैसे विषयों की अध्यापिका की नियुक्ति नहीं है। शिक्षणेत्तर कर्मियों में भी 6 के साक्षेप में 3 ही कर्मी मौजूद हैं। अभिभावकों का कहना है कि आवासीय बालिका विद्यालय में सारी सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद शिक्षिकाओं की कमी से इसका पूरा लाभ बालिकाओं को नहीं मिल पा रहा है।
विद्यालय की वार्डेन ममता सिंह ने बताया कि तीन वर्षों से शिक्षिकाओं की कमी है। निविदा निकलने के बावजूद अभी तक नियुक्ति नही हो पाई है।
पुनीत केशरी
No comments