40 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार
रेवती (बलिया) स्थानीय पुलिस द्वारा भाखर व रेवती कस्बा के दुसाध टोली वार्ड नम्बर 2 में औचक छापामारी के चलते हड़कम्प मच गया। पुलिस की भनक लगते ही धंधे में संलिप्त धंधेबाज इधर उधर कूद फांद कर फरार हो गए ।
थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि दुसाध टोली में दबिश के दौरान 40 लीटर शराब के साथ राजाराम पासवान को गिरफ्तार किया गया। 1.40 कुंटल लहन नष्ट किया गया। तीन दारू की भट्टीया व उपकरण तोड़े गए । दबिश के दौरान एस आई प्रभाकर शुक्ला, रामसकल यादव, लाल मणि सरोज कांस्टेबल संत कुमार, स्वतंत्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments