द होराइजन स्कूल में प्रीफेक्ट मेंबर्स का हुआ चुनाव : छात्र परिषद विद्यालय के स्तम्भ को बनाए रखता है : अभय नारायन सिंह
गड़वार (बलिया) छात्र परिषद विद्यालय के स्तम्भ को बनाए रखता है। छात्र छात्राओं को अपने मर्यादा में रहकर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मान करना चाहिए। यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। उक्त बातें सोमवार का द होराइजन स्कूल गड़वार के तत्वाधान में आयोजित विद्यालय में कौंसिल मेंबर्स हेड व्वाय प्रीफेक्ट मेम्बर्स का चुनाव के अवसर पर कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि द होराइजन स्कूल के सीनियर डायरेक्टर अभय नारायन सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर हेड व्याय आदित्य सिंह एवं हेड गर्ल्स बुलबुल सिंह को चुना गया। वहीं अलग-अलग कौंसिल बनाए गए और उनको भी जिम्मेदारी दी गई।
रेड हाउस कैप्टन तृप्ति सिंह,ब्लू हाउस कैप्टन सोनी सिंह,ग्रीन हाउस कैप्टन अनुराग सिंह, यलो हाउस कैप्टन आदित्य नाथ सिंह,रेड हाउस वाइस कैप्टन प्रकृति द्विवेदी,ब्लू हाउस वाइस कैप्टन चन्दन यादव,ग्रीन हाउस कैप्टन शिवम यादव,येलो हाउस वाइस कैप्टन कायनात महफूज, इसी क्रम में प्रीफेक्ट के लिए शानवी यादव, रूद्र प्रताप, अन्याय चौधरी, अविनाश,कृतिका, सारिक,प्रांजलि पाण्डेय,नोमान अख्तर,तनीषा राय,अंवेशा राय, रिया,आदिति, अनुराग चौहान, अक्षत,उजमा खां, इफरा तथा स्पोर्ट्स कैप्टन सौरभ गौतम, स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन कृष्णा यादव, साइंस क्लब शिफा गुल, वाइस कैप्टन श्वेता यादव,डिसिप्लिन कैप्टन आदर्श सिंह,वाइस कैप्टन रिशा द्विवेदी, लिटररी हेड अर्पिता यादव आदि का चयन किया गया। सभी सदस्यों को प्रधानाचार्य ने शपथ दिलाया और कहा कि आप सभी को विद्यालय की गरिमा और अनुशासन को बनाए रखने की जिम्मेदारी दी जा रही है। इसके पूर्व आए हुए अतिथियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य एस. सिंह ने बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments