चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया : अंतर प्रांतीय वाहन चोर को बैरिया पुलिस ने दया छपरा से शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बिहार के बक्सर के बभनी गांव से चुराई गई पल्सर मोटरसाइकिल को बैरिया पुलिस ने दया छपरा से बरामद कर वाहन चोर रेवती थाना क्षेत्र के भाखर गांव निवासी परमात्मा पासवान पुत्र तिलंगी पासवान को गिरफ्तार कर लिया है।
उप निरीक्षक पन्नेलाल ने बताया कि गाड़ी का वास्तविक नंबर बीआर 44 जे 7142 है, जिसे बदलकर फर्जी नंबर लगाया गया था।वाहन चोर गाड़ी बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा था। इसकी भनक पुलिस को लगी और स्वयं मैने व कांसटेबल सुधीर भारती ने बाइक बरामद कर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त गाड़ी के संदर्भ में बक्सर थाने में चोरी का मुकदमा वाहन स्वामी द्वारा पहले ही दर्ज कराया जा चुका है। गिरफ्तार वाहन चोर को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।By- Dhiraj Singh
No comments