सरयू के छाड़न में डूबने वृद्ध की मौत
बलिया। बांसडीह क्षेत्र के सरयू नदी किनारे भोजपुरवा गांव में शनिवार की शाम नदी की छाड़न में डूबने वृद्ध की मौत हो गयी। गोसाईपुर गांव निवासी सैदनाथ यादव (61)अपने दामाद बलिराम यादव के घर भोजपुरवा गांव गए हुए थे। वहां से वापस पैदल लौटते समय गांव से दूर नदी के छाड़न में कम पानी समझ कम दूरी तय करने के प्रयास में सैदनाथ गहरे पानी में चले गये। चीखने, चिल्लाने पर कुछ दूर पर मौजूद लोगों ने उन्हें डूबते देखा और शोर मचाते हुए पास आये। लेकिन सैदनाथ पानी में डूब चुके थे। ग्रामीणों ने पानी मे घुसकर सैदनाथ को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो गयी थी। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
By- Dhiraj Singh
No comments