ट्रेन की चपेट में आने से बकरी चराने खेत जा रहे एक व्यक्ति की मौत
रेवती (बलिया) क्षेत्र के कुआपीपर रेलवे क्रासिंग के पूर्वी केबिन के समीप बकरी चराने खेत में जा रहे नगर के वार्ड नंबर तीन निवासी 65 वर्षीय दूधनाथ पाल की मौत हो गई।
दूधनाथ पाल मंगलवार को दिन में 11 बजे बकरी को चराने रेलवे ट्रैक के उस पार खेत में जा रहे थे। दिल्ली से दरभंगा जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन के समय अचानक दो बकरिया रेलवे ट्रैक पर चढ़ गई। बकरियों को बचाने के चक्कर में ट्रेन से धक्का लगने से दूधनाथ पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों की सूचना पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए जहां डाक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से मृतक के परिजनों में मातम छा गया। सूचना पर सीएचसी पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू जिला चिकित्सालय बलिया भेज दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments