दुकान का सीमेंटेड शेड तोड़ कर चोरों ने नगदी सहित हजारों रूपए के सामान पर किया हाथ साफ
रेवती (बलिया) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात स्थानीय बस स्टैंड स्थित शिवजी टी स्टाल के उत्तर साईड का सीमेंटेड शेड काट कर चोरो ने दुकान से 9400 सौ रुपए नगद सहित हजारो रुपए का समान चुरा ले गए।
बताया जाता है कि दुकान के उत्तरी साइड का सीमेंटेड शेड काट कर दुकान के कैश बाक्स में रखे नगद के अलावे वनस्पति घी 2 टीन ,रिफाइन 4 टीन,चीनी 30 किलो,कोल्ड ड्रींक 32 पीस और इण्डेन गैस का भरा हुआ सिलेंडर चुरा ले गए । घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह दुकान खोलने पर हुई। इसी क्रम में वार्ड नंबर 8 निवासी सुगानी साहनी का गुमटी का जाली काट कर 22 अदद मुर्गा पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments