स्कूली बच्चो ने निकाला तिरंगा यात्रा
मनियर, बलिया । प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर मनियर के बच्चों ने मंगलवार को तिरंगा यात्रा विद्यालय प्रांगण से निकला जो मनियर बस स्टैंड से होकर पुन विद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुआ। तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दूबे ने रवाना किया। साथ ही थाना अध्यक्ष भी बच्चों के साथ मनियर बस स्टैंड तक तिरंगा यात्रा में शामिल रहे। इस दौरान बच्चे विभिन्न प्रकार के नारे लगा रहे थे जैसे तिरंगा हमारी शान है, भारत की पहचान है। तीन रंग का प्यारा झंडा, हर घर में लहराए तिरंगा। विजयी विश्व तिरंगा प्यारा ,झंडा ऊंचा रहे हमारा । साथ ही भारत माता की जय ,वंदे मातरम के गगन भेदी नारों से पूरा माहौल गूंज उठा ।तिरंगा यात्रा में भारत माता की झांकी भी निकली थी ।इस दौरान प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रबंधक पराशर मुनीपाल ,प्रधानाचार्य अगस्त मुनिपाल ,अध्यापक गण चंद्रमा मिश्रा ,वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र वर्मा, निलेश कुमार ,अजीत सिंह, राजकुमार यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments