दो किलो मीटर नदी में नाव से गेज नापने जातें हैं गेज रीडर
रेवती (बलिया)। टीएस बंधा के चांदपुर स्थित डाक से नदी के गेज की दूरी लगभग दो किलो मीटर है। ख़तरे के निशान 58 पार करते ही बंधे से लगाएं नदी के गेज तक पानी फैल जाता है। ऐसे में लगभग दो दशकों से गेज नापने का कार्य कर रहे गेज रीडर रामजी पांडेय को जोखिम के बीच नदी के लहरों को चीरते हुए नाव से गेज तक जाना पड़ता है। राम जी पांडेय ने बताया नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ पानी की गहराई कही कही दो से तीन मीटर तक पहुंच जाती है। बाद में जलस्तर जैसे जैसे घटता है। पैदल पानी हेल कर रीडर नापना पड़ता है। पानी बढ़ने के बाद बीते 11 जुलाई से राजस्व विभाग से उपलब्ध नाव से नियमित जोखिम के बीच पानी की रीडिंग कर रहा हूं।
पुनीत केशरी
No comments