Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

असंतुलित ई रिक्शा पलटनें से बाल बाल बची महिला

 


 रेवती (बलिया) । नगर के काली माता मंदिर जाने वाले संपर्क मार्ग पर बड़ी बाजार पोखरा पर स्थित शिवाला के समीप असंतुलित होकर ई रिक्शा पलटनें से एक महिला बाल बाल बच गई।

नगर निवासी राधिका देवी रेवती बाजार में सब्जी बेचतीं है। गुरुवार को दिन में केवरा से ई रिक्शा पर सब्जी लेकर रेवती आ रहीं थीं। बड़ी बाजार शिवाला के समीप जैसे ही ई रिक्शा मुड़ा वैसे ही असंतुलित होकर पलट गया। ई-रिक्शा पलटने से उसमें बैठीं महिला दब गई। मौके पर मौजूद आस पास के व्यवसायियों ने तत्काल ई रिक्शा को ऊपर उठाकर उक्त महिला को सुरक्षित निकाल लिया । 

बताते चलें कि उक्त स्थान पर मठिया के तरफ बाइक मोड़ते समय अक्सर बाईक पलटने से बाईक चालक चोटिल होते रहते हैं।


पुनीत केशरी

No comments