खेल दिवस : हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की मनाई गई जयंती,उपलब्धियों को किया गया याद
गड़वार (बलिया) : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरुवार को द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर गड़वार बलिया में हाकी रेस,वॉलीबॉल, कराटे,बास्केटबॉल,फुटबाल,चेश, कैरम,कबड्डी आदि खेलो का खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार सिंह सचिव जिला फुटबाल संघ बलिया ने मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जला कर किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल पढ़ाई में अनुशासन होना बहुत ही जरूरी है। तभी आप एक सामाजिक व अच्छे नागरिक बन सकेंगे। विद्यालय के स्पोर्ट्स कैप्टन वाइस कैप्टन सौरभ गौतम व कृष्णा यादव ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में बताया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एस. सिंह ने मुख्य अतिथि को बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य पीयूष श्रीवास्तव, जितेंद्र मिश्रा, अभय गुप्ता,मीनू सिंह,नीलम सिंह, मेनका सिंह, आकांक्षा पांडेय तथा खेल प्रशिक्षक एल.बी. रावत,अभिषेक तिवारी,पूनम यादव,अनूप कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments