पांच सूत्रीय मांग को लेकर इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने प्रा० स्वा० केन्द्र मनियर पर दिया धरना
मनियर, बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर कथित दुर्व्यवस्था के खिलाफ इंडिया गठबंधन के लोगों ने मंगलवार के दिन धरना दिया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद बलिया को संबोधित ज्ञापन सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया योगेंद्र दास को सौंपा। सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर यहां की व्यवस्था बदल दी जाएगी।ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर 24 घंटे डॉक्टर के उपस्थिति की गारंटी किया जाय। मनियर अस्पताल पर एक महिला डॉक्टर को नियुक्त किया जाय। जांच मशीन को तत्काल चालू कराया जाय। प्रसव व अन्य सेवाओं के लिए हो रहे अवैध वसूली पर रोक लगाया जाय। दवा की समुचित वितरण की व्यवस्था की गारंटी किया जाय। कार्यक्रम का आयोजन प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले), परिवर्तन यूथ मनियर तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया था। इस संदर्भ में जिला अधिकारी बलिया को पहले भी ज्ञापन सौंपा गया था । प्रमुख रूप से भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य श्रीराम चौधरी, समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह, जिला पंचायत सदस्य विजय यादव,लीलावती देवी ,लाल साहब, वशिष्ठ राजभर ,मुन्नी सिंह, विनय कुमार सिंह, भागवत बिंद, नागेंद्र कुमार ,रेखा पासवान ,हरि नारायण राजभर ,अशोक राम सहित आदि लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष शिवनारायण राय एवं संचालन भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी माले के राज्य कमेटी के सदस्य वशिष्ठ राजभर ने किया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments